रांची, जुलाई 31 -- रांची, वरीय संवाददाता। हरमू मैदान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव व दही-हांडी प्रतियोगिता 16 अगस्त को होगी। दोपहर दो बजे से आयोजित प्रतियोगिता में महिला और पुरुष गोविंदा की टीमें भाग लेंगी। विजेताओं को शील्ड और नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। साथ ही बाल-गोपाल सजाओ प्रतियोगिता और श्रीकृष्ण झांकी में 8 वर्ष से कम आयु के बच्चे भाग लेंगे। भजन और नृत्य नाटिका का भी आयोजन होगा। वहीं, रात 8 बजे से रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन 2 से 12 अगस्त तक करा सकेंगे। इसके लिए फोन नंबर 9572657488 पर संपर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम प्रभारी इंद्रजीत यादव, अध्यक्ष बनारस यादव, संरक्षक शंभू नाथ यादव, नवीन झा, दीपक बरथुआर, अरुण झा, ललन सिंह, विजय पटेल, मनोज पांडे, धीरज खत्री, गुंजन सिंह, एसएन यादव, श्रर्वण यादव,...