रांची, अक्टूबर 3 -- रांची। अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू मैदान में छुरा का भय दिखाकर दो अपराधियों ने दुकानदार से मोबाइल लूट लिया और भाग निकलने में कामयाब हो गए। मामले में दुकानदार रमेश रजक की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि वह हरमू मैदान के पास अपनी दुकान पर भोर में बैठा हुआ था। उस समय आसपास में पूजा में सामान की बिक्री के लिए दुकान लगाए अन्य दुकानदार सो रहे थे। इसी समय दो युवक उसके पास पहुंचे और छुरा से मार डालने की धमकी दी। अपराधियों में से एक ने अपने पास रखा छुरा निकाल लिया व हमला करने का प्रयास करने लगा। इसी समय दूसरे अपराधी ने दुकानदार के पास से मोबाइल फोन लूट लिया। हो-हल्ला होने पर आसपास की दुकान में सोए दुकानदार जगे व अपराधियों का पीछा किया, लेकिन दोनों भाग निकलने में कामयाब हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद ...