रांची, जुलाई 17 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हरमू रोड स्थित इंडियन बैंक की शाखा में लगे एटीएम को क्षतिग्रस्त कर चोरों ने पैसे निकाल लिए। वारदात को चोरों ने 13 जुलाई को अंजाम दिया है। आशंका जतायी जा रही है कि एटीएम से लाखों रुपए ले गए होंगे। इस संबंध में इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक धर्मेश कुमार पांडेय ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शाखा प्रबंधक ने आवेदन में कहा कि सोमवार को 12 बजे के आसपास एटीएम का सायरन बजा। पाया गया कि मशीन के तार एवं कुछ पार्ट क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद सीसीटीवी कैमरा का फुटेज देखने पर पता चला कि दो चोर बैंक के एटीएम में घुसे। मशीन को क्षतिग्रस्त किया। एटीएम करेंसी ट्रे को छेड़छाड़ का प्रयास किया गया। एटीएम से कुछ करेंसी निकाली गई। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फुटेज के आधार प...