लोहरदगा, जुलाई 18 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा सदर प्रखंड अंतर्गत किस्को मोड़ के समीप हरमू आजीविका महिला संकूल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के नव स्थापित कार्यालय का उद्घाटन भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष बिरसमनी देवी ने की। सरकारी भवन की अनुपलब्धता के चलते इस कार्यालय की शुरुआत किराए के भवन में की गई है। इस समिति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वावलंबन को बढ़ावा देना है। समिति के माध्यम से क्षेत्र में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की निगरानी और क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर पंकज कुमार, साकेत कुमार, सुनील कुमार, रवि कुमार, रेशमी, सुमति, रीना, रीता, विवेक सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। सीएलएफ टीम से राधा कुमारी, आईपीआरपी रेशमा केरकेट्टा,...