नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप की 'नॉकआउट क्वीन' बन गई हैं। उन्होंने रविवार को नवी मुंबई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 29 गेंदों में दो चौकों की मदद से 20 रन बनाए। भारतीय कप्तान ने भले ही छोटी सी पारी खेली मगर एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा। हरमनप्रीत ने महिला वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा अंजाम दिया है। उनके नाम चार नॉकआउट पारियों में 331 रन हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व दिग्गज बेलिंडा क्लार्क को पछाड़ा। क्लार्क ने अपने करियर में छह नॉकआउट पारियों में 330 रन जुटाए थे। महिला वनडे वर्ल्ड कप नॉकआउट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एलिसा हीली तीसरे पायदान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान हीली ने चार पारियों में 309 रन बनाए। उनके बाद इंग्लैंड ...