नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए अपनी खुशी को शब्दों में बयां करना मुश्किल हो गया था। हालांकि उन्होंने मैच के बाद कहा कि उन्हें अपनी इस टीम पर गर्व है और टीम जो पिछले कुछ सालों से ट्रॉफी के लिए कड़ी मेहनत कर रही है वो आज मैदान पर दिखी। हरमनप्रीत कौर ने इस दौरान प्लेयर ऑफ द मैच रहीं जेमिमा रोड्रिग्स की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि जेमिमा कैसे इन रनचेज में कैल्कुलेशन कर रहीं थीं। बता दें, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 339 रनों का विशाल टारगेट चेज किया, जो वुमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट है। जेमिमा ने इस रनचेज में 127 रनों की नाबाद पारी खेली। यह भी पढ़ें- भारत ने वुमेंस वर्ल्ड कप में रचा इति...