नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने इतिहास रच डाला है। भारत ने रविवार को नवी मुंबई में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से शिकस्त देकर आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 जीता भारतीय महिला टीम ने पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीती है।। भारत ने 298/7 का स्कोर बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 45.3 ओवर में 246 रनों पर समेटा। दीप्ति शर्मा ने पंजा खोला। उन्होंने 39 रन देकर पांच विकेट चटकाए। हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत ने 21 वर्षीय शेफाली वर्मा से गेंदबाजी कराने के फैसले को फाइनल मैच का टर्निंग पॉइंट करार दिया। खिताबी मुकाबले में 78 गेंदों में 87 रनों की शानदार पारी खेलने वाली ओपनर शेफाली ने सात ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने सुने लुस (25) और मारिजेन कप्प (4) के अहम विकेट चटकाए। शेफाली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।'मैंने अपने दिल की आवाज सुनी...