नई दिल्ली, जनवरी 25 -- भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस 2026 की पूर्व संध्या पर 131 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की है, जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भुल्लर को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ ही हरमनप्रीत यह प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान प्राप्त करने वाली भारत की चौथी महिला क्रिकेटर बन गई हैं। पंजाब राज्य से खेल श्रेणी में नामांकित हरमनप्रीत को यह पुरस्कार मार्च या अप्रैल 2026 के आसपास राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले एक औपचारिक समारोह में राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाएगा। हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी व चतुर कप्तानी से टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उन्होंने ...