नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को उम्मीद है कि मंगलवार से भारत में शुरू हो रहा वनडे विश्व कप देश में महिला क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगा। उद्घाटन मैच गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका विश्व कप की संयुक्त मेजबानी कर रहे हैं। महिला विश्व कप में राउंड-रॉबिन स्टाइल में 28 ग्रुप मैच खेले जाएंगे। फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान की टीम खिताबी मुकाबले में नहीं पहुंची तो वह मैच नवी मुंबई में होगा और अगर पाकिस्तानी टीम फाइनल में पहुंचती है तो उसका वेन्यू कोलंबो होगा। विश्व कप के मैच गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापत्तनम, नवी मुंबई और श्रीलंका की राजधानी कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय महिला टीम के 2017 में इंग्लैंड में हुए विश्व कप के फाइनल में पहुंचने...