नई दिल्ली, जुलाई 22 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मंगलवार (22 जुलाई) को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में गदर काट दिया। उन्होंने चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में तूफानी शतकीय पारी खेली। हरमनप्रीत ने 84 गेंदों में 102 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल हैं। उनकी सातवीं वनडे सेंचुरी के दम पर भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 318/5 का स्कोर खड़ा किया। 36 वर्षीय प्लेयर ने रिकॉर्ड बुक हिला दी है। चलिए, आपको उनके नए कीर्तिमानों के बारे में बताते हैं। हरमनप्रीत महिला वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने चेस्टर-ले-स्ट्रीट में 82 गेंदों में शतक जमाया। वह 2024 में बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 85 गेंदों में सेंचुरी कंप्लीट कर चुकी हैं। भारत के लिए सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाली महिला ...