नई दिल्ली, मई 29 -- परेश रावल ने फिल्म हेरा फेरी छोड़ दी है। परेश के इस फैसले से सभी को काफी बड़ा झटका लगा था क्योंकि परेश इस फिल्म के पहले दोनों पार्ट में थे और उनके किरदार बाबू भैया को काफी पसंद किया गया था। अब परेश के फिल्म छोड़ने के बाद फैंस के मन में यही सवाल आ रहा है कि आखिर अब कौन बाबू भैया बनेगा? इस बीच अब क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपनी राय दी है कि कौन क्रिकेटर इस किरदार को अच्छे से निभा सकता है।कौन बन सकता है बाबू भैया दरअसल, फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में हरभजन ने कहा, 'सूर्या काफी अच्छा है। वह काफी अच्छा एक्टर है और हां वह फनी भी हैं। वह हेरा फेरी वाला एक्टर है। अगर मैं कुछ और कहूंगा तो विवाद हो जाएगा। मैंने देखा कि परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी है। अक्षय भाई मेरे पर केस मत ठोक देना।' हरभजन ने आगे हंसते हुए कहा, 'वह परेश रावल की तर...