लोहरदगा, मार्च 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा बलदेव साहू क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे तृतीय अखिल भारतीय शिवप्रसाद साहू टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (लोहरदगा प्रीमियर लीग) के खिताबी मुकाबले के पहले देश के दिग्गज क्रिकेटर रहे और सौ टेस्ट क्रिकेट मैच खेलने वाले हरभजन सिंह और सुरेश रैना की टीम लोहरदगा के रणजी खिलाड़ी, अंडर-19 खिलाड़ी और जिला टीम के साथ लोहरदगा के डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत जैसे खिलाड़ियों के टीम में बंटकर एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शनी मैच खेला। पांच-पांच ओवर के इस मैच में हरभजन सिंह ने चौका और छक्का लगाया पर जीत सुरेश रैना की टीम की हुई। सुरेश रैना की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 74 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलते हुए हरभजन सिंह की टीम 68 रनों पर सिमट गई। लोहरदगा के खिलाड़ियों और विशेष कर डीडीसी ने कहा कि स्टार खिलाड...