विकासनगर, नवम्बर 20 -- सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर पछुवादून में पांच किमी लंबी एकता पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा में छात्र-छात्राओं के साथ ही प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। पदयात्रा में शामिल छात्र-छात्राएं हाथों में तिरंगा लेकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संदेश दिया। पदयात्रा हरबर्टपुर स्थित बस अड्डे से विकासनगर स्थित डाकपत्थर तिराहे पर संपन्न हुई। पदयात्रा को विधायक मुन्ना चौहान और पूर्व विधायक कुलदीप कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दोनों ही पांच किमी की पदयात्रा में शामिल हुए। विधायक चौहान ने कहा कि देश के विभाजन से पूर्व सरदार पटेल सभी रियासतों को एकजुट न करते तो देश के कई टुकड़े हो जाते। उन्होंने पटेल के योगदान को देश की एकता और अखंडता के लिए महत्वपूर्ण बताया। कहा कि सरदार पटेल ने गृह मं...