विकासनगर, नवम्बर 29 -- हरबर्टपुर से लेकर विकासनगर बाजार तक राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग आज से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेगा। प्रथम चरण में एनएच फुटपाथों पर हुए अतिक्रमण को हटाएगा। फुटपाथ के ऊपर टिन शेड लगाकर किए गए अतिक्रमण को लेकर विभाग कुछ शिथिलता बरतेगा। व्यापारियों को टिन शेड का आकार पांच फीट तक करने को कहा गया है। ऐसा न करने पर जल्द ही अगले चरण में टिनशेड के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा। हरबर्टपुर से लेकर विकासनगर बाजार तक व्यापारियों ने फुटपाथ के बाहर रोड की सफेद लाइन तक दुकानें फैलाकर अतिक्रमण किया हुआ है। एनएच पहले भी कई बार व्यापारियों को नोटिस भेज चुका है, लेकिन व्यापारी सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। अब जब सु्प्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने तमाम विभागों को अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए है, तो एनएच भी अतिक्...