विकासनगर, नवम्बर 10 -- राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग अपनी भूमि पर हुए अतिक्रमण को लेकर सख्त हो गया है। विभाग की ओर से अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने शुरू कर दिए हैं। उन्हें तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा न करने पर विभाग खुद अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाएगा। दरअसल, विकासनगर क्षेत्र में हरबर्टपुर से बाड़वाला तक कई लोगों ने एनएच पर अस्थायी अतिक्रमण कर खोखे आदि बनाए हैं। विभाग की ओर से पहले भी इस लोगों को नोटिस जारी किए थे। बावजूद कुछ लोगों ने अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया है। जिसके बाद एक बार फिर एनएच की ओर से अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस में विभाग की ओर से तीन दिन में खुद ही अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने पर विभाग ने स्वयं अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है। अधिशाा...