विकासनगर, मई 4 -- चारधाम यात्रा संचालन केंद्र हरबर्टपुर और कटापत्थर से रविवार को छोटे-बड़े 120 वाहनों में 16 सौ यात्री चारधाम के लिए रवाना हुए। यातायात नियमों के उल्लंघन पर पांच यात्रा वाहनों के चालान किए गए। जबकि आठ वाहनों में सवार यात्रियों के ट्रिप कार्ड में खामियां पाए जाने हरबर्टपुर और कटापत्थर में ऑनलाइन माध्यम से उनकी खामियों को दूर कर यात्रा पर रवाना किया गया। अभी तक कुल 6532 यात्री हरबर्टपुर और कटापत्थर से रवाना हो चुके हैं। हरबर्टपुर से चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हर रोज 15 सौ से ढाई हजार के बीच यात्री यहां से यमुनोत्री के लिए रवाना हो रहे हैं। हरबर्टपुर के साथ ही कटापत्थर और नया गांव पेलियो में यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। दो जगहों पर चैक पोस्ट बने होने के कारण यात...