विकासनगर, मई 5 -- चारधाम यात्रा संचालन केंद्र हरबर्टपुर और कटापत्थर से सोमवार को छोटे-बड़े 125 वाहनों में 17 सौ यात्री चारधाम के लिए रवाना हुए। यातायात नियमों के उल्लंघन पर आठ यात्रा वाहनों के चालान किए गए। जबकि दो वाहनों में सवार यात्रियों के ट्रिप कार्ड में खामियां पाए जाने पर हरबर्टपुर और कटापत्थर में ऑनलाइन से उनकी खामियों को दूर कर यात्रा पर रवाना किया गया। अभी तक कुल 8232 यात्री हरबर्टपुर और कटापत्थर से रवाना हो चुके हैं। हरबर्टपुर से चारधाम यात्रा संचालन होने के कारण इन दिनों पछुवादून में भी मां गंगा, यमुना और बाबा केदार, भगवान बद्री विशाल के जयकारे गूंज रहे हैं। सोमवार से बाबा केदार और भगवान बद्री विशाल के दर्शनों के लिए भी हरबर्टपुर से यात्रियों के जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। केदारनाथ और बद्री विशाल के कपाट खुलने के बाद अब यह...