विकासनगर, नवम्बर 20 -- पछुवादून, जौनसार बावर में सहकारी समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए को मतदान हुआ। कुल 14 समितियों के संचालक मंडल का चुनाव बुधवार को हो गया था। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए गुरुवार सुबह दस बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। दोपहर 12 बजे मतदाताओं की अंतिम सूची जारी की गई। शाम चार बजे से पांच बजे तक मतदान हुआ, जिसके बाद मतगणना की गई। हरबर्टपुर सहकारी समिति में मां बीना अध्यक्ष और बेटा जितेंद्र कुमार निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए। सभी विजयी प्रत्याशियों ने विजय जुलूस निकालकर जीत का जश्न मनाया। सहसपुर ब्लॉक की नौ सहकारी समितियों के लिए देर रात तक मतगणना जारी रही। सभी समितियों के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद प्रशासन ने भी राहत महसूस की। विकासनगर की एडीओ नीलम आर्या ने बताया कि तीनो समितियों के नवगठि...