विकासनगर, मई 11 -- हरबर्टपुर बस अड्डे पर बने चारधाम यात्रा संचालन केंद्र को शनिवार शाम तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से भारी नुकसान हुआ, जिससे रविवार को यात्री भी परेशान दिखे। धूप से बचने के लिए यात्रियों को पर्याप्त जगह नहीं मिली, जबकि खाने-पीने के सामान के लिए भी उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ा। शनिवार देर शाम हरबर्टपुर और आसपास के क्षेत्र में तेज आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हुई। तेज हवा चलने से बस अड्डे पर यात्रियों की सुविधा के लिए जर्मन हैंगर तकनीक से बनाया गया उच्च गुणवत्ता वाला पंडाल उखड़ गया। इसके साथ ही यात्रियों के भोजन के लिए बनाई गई कैंटीन भी ध्वस्त हो गई। पंडाल नहीं होने के कारण रविवार को यात्रियों को परेशानियों से रूबरू होना पड़ा। तेज धूप से बचने के लिए यात्री वाहनों से बाहर नहीं उतरे। बच्चे और बुजुर्ग खाने-पीने के सामान खरीदने ...