विकासनगर, सितम्बर 29 -- श्री रामलीला समिति हरबर्टपुर की ओर से आयोजित होने वाले दशहरा मेला की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बीडीएम स्कूल में रावण और मेघनाद के पुतले बनाए जा रहे हैं। समिति के सदस्य आशीष जैन ने बताया कि इस बार 50 फुट ऊंचे रावण के पुतले के साथ ही 60 फुट का कुंभकर्ण और 40 फुट का मेघनाद का पुतला भी बनाया गया है। विजयादशमी के दिन तीनों पुतलों के दहन से पहले प्रभु श्रीराम की लीलाओं का मंच किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...