विकासनगर, जून 9 -- देश के कई राज्यों के साथ ही विकासनगर क्षेत्र में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर का विरोध होने लगा है। सोमवार को हरबर्टपुर में लोगों ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है स्मार्ट प्रीपेड मीटर लोगों के लिए फायदेमंद की बजाए नुकसानदेह साबित हो रहा है। इसमें रीडिंग ज्यादा दिखाई जा रही है। जिससे लोगों को अधिक बिल देना पड़ रहा है। साथ ही कई जगहों पर यह मीटर बिना बिजली के भी बिल दे रहे हैं। कहा कि जनता को लूटने की नई साजिश की जा रही है। लोगों ने कहा कि जितने भी मीटर लगाए हैं, उन्हें तत्काल हटाकर पुराने मीटर लगाए जाएं। हालांकि ऊर्जा निगम के अधिकारियों का कहना है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद है। वह जितनी बिजली का उपयोग करेंगे, उतना

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...