देहरादून, नवम्बर 16 -- विकासनगर। सड़क सुरक्षा को लेकर रविवार को हरबर्टपुर में कई संगठनों ने मिलकर सड़क सुरक्षा अभियान चलाते हुए लोगों को सुरक्षित यातायात, सुरक्षित भविष्य की शपथ दिलाई। बताया कि सड़क सुरक्षा की शुरुआत छोटे-छोटे नियमों का पालन करने से होती है, जैसे कि पैदल यात्री जेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करें, बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनें और कार चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाएं। अभियान के तहत बताया कि भारत जैसे विशाल और संसाधन संपन्न देश में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। साल 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में एक लाख 80 हजार से अधिक लोगों की जान गई, जो कि 2023 में हुई 1.72 लाख मौतों से भी ज्यादा है। इन आंकड़ों को देखकर यह स्पष्ट होता है कि सड़क सुरक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और च...