विकासनगर, दिसम्बर 29 -- भारतीय गुरुड़ा संगठन ने हरबर्टपुर से तहसील तक पद यात्रा निकाली और प्रदर्शन किया। उन्होंने तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर विकासनगर में महर्षि कश्यप के नाम से चौक का निर्माण करने और उनकी जयंती पांच अप्रैल को सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने समाज के लोगों को भी विधानसभा का टिकट दिए जाने की मांग की। इस दौरान विनोद कश्यप, मुकु, सागर, दिपांशु, रितिक, सुमित, मनोज कश्यप अनुज, कुलदीप राजीव कश्यप सहित बड़ी संख्या में सगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...