विकासनगर, अक्टूबर 5 -- विकासनगर, संवाददाता। हरबर्टपुर में पीबीओआर (पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन) ने रविवार को अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने वयोवृद्ध पूर्व सैनिकों और वीर नारियों का सम्मान किया। वहीं कलाकारों ने गढ़वाली, कुमाउंनी, गोरखाली संस्कृति पर आधारित गीत और लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री नवप्रभात समेत अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें अपने सैनिकों और पूर्व सैनिकों पर गर्व है। सेना हमें भी अनुशासन में रहना सिखाती है। विशिष्ट अतिथि नवप्रभात ने कहा, पीबीओआर संगठन एक ऐसा संगठन है जो धरातल पर कार्य करता है। संगठन के कार्यों से प्रदेश के पूर्व सैनिक प्र...