विकासनगर, मई 1 -- कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने व्यापारियों से ठगी करते हुए तीन नकली फूड इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से ठगी किए गए 35 सौ रुपये जब्त कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के हरबर्टपुर में डेयरी संचालक सोहन सिंह के पास गुरुवार को दोपहर में तीन लोग पहुंचे और खुद को फूड इंस्पेक्टर बताते हुए डेयरी उत्पादों की जांच करने लगे। उन्होंने 20 हजार रुपयों की मांग की। डेयरी संचालक को शक हुआ तो उसने देहरादून जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी को फोन किया। जिसमें पता चला कि उनके विभाग की ओर से कोई भी अधिकारी हरबर्टपुर क्षेत्र में खाद्य पदार्थों की जांच के लिए नहीं गया है। जिसके बाद डेयरी संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। शहर कोत...