विकासनगर, नवम्बर 30 -- हरबर्टपुर चौक पर अतिक्रमण हटाने के दौरान एक दुकान के बाहर खड़ी छोले-भटूरे की ठेली को लेकर विवाद हो गया। नगर पालिका अध्यक्ष और उनके पति ठेली वाले के पक्ष में खड़े हो गए। इसके चलते हरबर्टपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष और एक कांग्रेसी नेता के साथ नोकझोंक हो गई। बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। बाद में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों ने ठेली हटाने के लिए एक दिन का समय दिया। दूसरी ओर हरबर्टपुर में कुछ जगह जेसीबी फुटपाथ से अतिक्रमण हटाए। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने व्यापारियों को फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस भेजे थे। व्यापार मंडल ने भी सभी व्यापारियों को खुद ही अतिक्रमण हटाने को कहा था। जिससे कि अधिक तोड़फोड़ न हो। सुबह एनएच के अधिकारी हरबर्टपुर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ अतिक्रमण का जायजा...