विकासनगर, जून 24 -- विकासनगर के बाद अब हरबर्टपुर नगर पालिका में भी अब लोग क्यूआर कोड के माध्यम से भवन कर जमा कर सकेंगे। निकाय प्रशासन ने मंगलवार से भवनों पर क्यूआर कोड लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले दिन वार्ड एक बंशीपुर के भवनों पर क्यूआर कोड लगाए गए। दरअसल, साल 2018 में पालिका क्षेत्र का परिसीमन हुआ। जिसमें ढकरानी ग्राम पंचायत के एक वार्ड को निकाय में शामिल किया गया। वर्तमान में नगर पालिका हरबर्टपुर में नौ वार्ड हैं, जिनमें साढ़े चार हजार भवन हैं। नगर पालिका क्षेत्र में शामिल सभी भवन स्वामी घर बैठे ही क्यूआर कोड से भवन कर जमा कर सकते हैं। हालांकि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर निकाय के टीसी भी लोगों की मदद करेंगे। क्यूआर कोड से निकाय प्रशासन को भी भवन स्वामियों की कुल संपत्ति की जानकारी मिल सकेगी, जिसके बाद पालिका क्षेत्रफल के...