विकासनगर, नवम्बर 6 -- हरबर्टपुर नगर पालिका की बोर्ड बैठक में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसमें स्ट्रीट लाइड, स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के तहत किए जाने वाले कार्य, सभासदों की ओर दिए गए विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए दो करोड़ 25 लाख रुपये के प्रस्तावों सहित कुल 11 प्रस्ताव पारित किए गए। नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर की बैठक नीरू देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2023-24 तक 15वें वित्त आयोग की टाइड ग्रांड के अंतर्गत जारी अवशेष धनराशि 80.66 लाख के सापेक्ष प्रस्तावित कार्यों के लिए टेंडर के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम किस्त के अंतर्गत 15वीं वित्त आयोग से स्वीकृत अनटाइड ग्रांट और विगत वर्ष की अवशेष अनटाइड धनराशि के अंतर्गत स्ट्री...