विकासनगर, अगस्त 8 -- नगर पालिका हरबर्टपुर में दस करोड़ रुपये के निर्माण कार्य होंगे। पालिका की बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया गया है। हालांकि अवस्थापना निधि से होने वाले लगभग दो करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों के प्रस्ताव पर बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति नहीं बन पाई। अगली बोर्ड बैठक में इस प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। दरअसल, पालिका की बोर्ड बैठक दो अगस्त को आहूत की गई थी। लेकिन अध्यक्ष के समय से बोर्ड बैठक में उपस्थित नहीं होने के बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया था। शुक्रवार को पालिका की दोबारा बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बोर्ड बैठक अध्यक्ष नीरू देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अवस्थापना निधि, राज्य वित्त आयोग, निकाय निधि से स्वीकृत लगभग 12 करोड़ के निर्माण कार्यों के प्रस्तावों पर चर्चा हुई। बैठक में अवस्थावना निध...