विकासनगर, जुलाई 12 -- जेबी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस के नवीन रुझान विषय पर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की वाणी योजना के तहत प्रायोजित कार्यशाला शनिवार को संपन्न हुई। दो दिन चले अलग-अलग सत्र में देश के कई संस्थानो से आए विषय विशेषज्ञ द्वारा इस विषय पर अपना व्याख्यान दिया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. राजेश उपाध्याय ने संस्थान के वाइस चेयरमैन संदीप सिंघल ,विशिष्ट अतिथि आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर डॉ. अवनीश पांडे के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि डॉ. उपाध्याय ने कहा कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य देश, प्रदेश के रिसर्च स्कॉलर, शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डाटा ...