विकासनगर, मई 30 -- पछुवादून के उपभोक्ताओं को बिजली कटौती संकट से निजात नहीं मिल पा रही है। शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे ढकरानी बिजली घर में तकनीकी खराबी आने से हरबर्टपुर, जमनीपुर, बैरागीवाला, जस्सोवाला, धर्मावाला, लक्खनवाला, सहसपुर समेत कई अन्य ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई। बिजली कटौती का सीधा असर पेयजल की आपूर्ति और लोगों के दिनचर्या पर पड़ा। दोपहर दो बजे झाझरा बिजली घर से बिजली आपूर्ति बहाल की गई। गर्मी शुरू होते ही पछुवादून में बिजली कटौती अब आम बात हो गई है। कभी घोषित तौर पर तो कभी अघोषित तौर पर बिजली कटौती का सामना यहां के लोगों को करना पड़ता है। शनिवार सुबह ढकरानी बिजली घर में तकनीकी खराबी आने से करीब 50 हजार की आबादी प्रभावित हुई। हरबर्टपुर, सहसपुर समेत कई गांवों में बिजली गुल होने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। सुबह ही ब...