विकासनगर, अक्टूबर 5 -- विकासनगर, संवाददाता। सोमवार को हरबर्टपुर, सहसपुर और रुद्रपुर क्षेत्र में सोमवार से छह दिन विद्युत आपूर्ति पांच घंटे बंद रहेगी। ऊर्जा निगम इन छह दिनों में इन क्षेत्रों में बिजली लाइनों में मरम्मत कार्य करेगा। ऊर्जा निगम ने सभी उपभोक्ताओं को इस दौरान वैकल्पिक व्यवस्था करने की अपील की है। ऊर्जा निगम के विद्युत वितरण खंड विकासनगर के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने बताया कि आगामी दीपावली में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से रहे, इसके लिए लाइनों के मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। जिससे सोमवार से आगामी 12 अक्तूबर तक हरबर्टपुर क्षेत्र के टिमली, धर्मावाला, आदूवाला, कुंजा, कुल्हाल, शाहपुर, कल्याणपुर, फतेहपुर, जमनीपुर, तप्पड़, एटनबाग, लक्खनवाला, हरबर्टपुर बाजार, कोर्ट रोड, ढकरानी, पांवटा रोड, ढालीपुर, गुडरिच, मटोगी, हथियारी और कट...