मुजफ्फर नगर, नवम्बर 23 -- एमजी पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय बाबू हरबंस लाल गोयल के 13वें निर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा हुई। इस दौरान एमजी चौरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश चंद गोयल, मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष भीम सैन कंसल, प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं समस्त स्टाफ ने उन्हें नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर चिकित्सा शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति अग्रवाल एवं न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. भावना तोमर ने सैंकड़ों रोगियों का परीक्षण कर स्वास्थ्य लाभ दिया। प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि एमजी पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल के 13वें निर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही समाज की सेवा के लिए उनके द्वारा शुरू किये गय...