कानपुर, मई 6 -- कानपुर, संवाददाता। हरबंश मोहाल में डिप्रेशन में वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता के शव को फंदे से झूलता देख बेटा चीख पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव का पोस्टमार्टम कराया। गड़रिया मोहाल निवासी 65 वर्षीय विजय शंकर त्रिवेदी की घर पर किराने की दुकान है। पत्नी की बीस साल पहले मौत हो चुकी है। बेटे प्रशांत ने बताया कि किराने की दुकान में नुकसान के बाद से पिता डिप्रेशन के साथ काफी परेशान चल रहे थे। साथ ही वह बीपी व शुगर के मरीज भी थे। इस वजह से सोमवार देर शाम विजय शंकर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हरबंश मोहाल थाना प्रभारी ने बताया कि डिप्रेशन में वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...