छपरा, फरवरी 26 -- - चांदी का मुकुट पहना संत श्री को किया सम्मानित - हजारों श्रद्धालुओं ने की यज्ञमंडप की परिक्रमा जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के हरपुर शिवालय में आयोजित 51 कुंडीय श्रीरुद्र महायज्ञ सह शिव महापुराण कथा में अंतिम दिन हजारों श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों श्रद्धालु भक्तों ने यहां स्थित शिवमन्दिर में जलार्पण किया व यज्ञमंडप की परिक्रमा की। वहीं हजारों श्रद्धालु भक्तों ने शिव महापुराण की कथा सुनी। मौके पर यज्ञ के संयोजक भरत सिंह ने स्वामी डॉ.इंद्रदेव सरस्वती जी को चांदी का मुकुट पहना कर सम्मानित किया। अपनी कथा के दौरान स्वामी डॉ. इंद्रदेव सरस्वती जी महाराज ने कहा कि शिव की कथा सुनने से पुण्य जागृत होता है व मनुष्य को परमपद की प्राप्ति होती हो। उन्होंने कहा कि आंधी में जो पेड़ झुक जाता है वह फिर खड़ा हो जाता है लेक...