छपरा, फरवरी 17 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के हरपुर शिवालय में 19 से 27 फरवरी तक आयोजित होने वाले 51 कुंडीय श्रीरुद्र महायज्ञ सह शिव महापुराण कथा में भाग लेने के लिए 18 फरवरी, मंगलवार को महा मंडलेश्वर स्वामी डॉ. इंद्रदेव सरस्वती जी महाराज आएंगे। यहां उनका प्रवचन 20 से 26 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर एक बजे से चार बजे तक आयोजित किया गया है। 27 फरवरी को यज्ञ का समापन किया जाएगा। यज्ञ के अध्यक्ष बाबा दामोदर दास जी महाराज, संयोजक जेपी सेनानी भरत सिंह, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह, राजेश्वर कुंवर सहित यज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि स्वामी डॉ. इंद्रदेव सरस्वती जी महाराज के छपरा आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। वे 19 फरवरी को जलभरी कार्यक्रम में भाग लेंगे। यज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण में है। मालूम हो कि यज्ञ के लिए यह...