समस्तीपुर, अगस्त 28 -- पूसा। पूसा थाना के हरपुर भुसकौल गांव में मंगलवार को एक छात्र को बंदर ने काट लिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद छात्र को ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। छात्र गांव के मो. रहमान का पुत्र मो. साहिल बताया गया है। उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरपुर भुसकौल के एचएम सीतेश कुमार ने बताया कि कल स्कूल में छुट्टी थी। लेकिन जानकारी मिली है। वह भी स्कूल का ही छात्र है। इसके साथ ही बंदर के शिकार स्कूली छात्रों की संख्या अब 12 पहुंच गई है। जबकि कुल बंदरों के शिकार लोगों की संख्या में एक और बढ़ोतरी हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार अब तक 5 दर्जन से अधिक लोगों को यह बंदर अपना शिकार बना चुका है। इससे गांव मुहल्ले में दहशत व्याप्त है। गांव क...