समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- मोरवा। ताजपुर पुलिस ने राइफल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। वहीं उसे सोमवार को जेल भेजा गया। जानकारी के अनुसार ताजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर थाना अंतर्गत हरपुर भिंडी गांव में छापेमारी की थी। इसमें राइफल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार था। उसकी पहचान अनंतलाल राय के पुत्र रामनरेश राय के रूप में की गई। पुलिस पदाधिकारी राजवंश कुमार ने बताया कि शराब मामले को लेकर पुलिस छापेमारी करने गई थी। गुप्त सूचना मिली थी कि इसके पास घर में छुपा कर राइफल भी रखा हुआ है। पुलिस टीम रात में घेराबंदी करके राइफल बरामद करते हुए उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करते हुए सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...