हाजीपुर, मार्च 8 -- शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार यहां थाने के हरपुर बेलवा चौक स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा का दो ताले और शटर काटकर चोर उसमें प्रवेश कर गए। हालांकि जैसे ही चोर उसमें प्रवेश किया। उसका सायरन बजाना शुरू हो गया। वहीं बैंक में लगी यंत्र से जानकारी ऊपर के अधिकारियों को मिल गई। इसके बाद ऊपर के अधिकारी द्वारा सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई। जहां से सूचना मिलते ही महुआ सहित कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गई। जिससे चोर भाग खड़े हुए। हालांकि बैंक के ताला, शटर काटने के अलावा सीसीटीवी कैमरे को भी चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। यहां चोरों द्वारा बैंक में चोरी की प्रयास किए जाने को लेकर चर्चा का बाजार गर्म रहा। घटनास्थल पर दिनभर लोगों की भीड़ जमी रही। सनद रहे कि इस बैंक की शाखा को पूर्व में भी चोरों ने चोरी का प्रयास किया था। हालांकि उस ...