समस्तीपुर, जुलाई 8 -- सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र के हरपुर बरहेता पंचायत के वार्ड संख्या 5 में सोमवार को लोगों को पानी पीने के लिए समरसेवल बोरिंग गाड़ने का शुभारंभ किया गया। बोरिंग गाड़ने से पूर्व जनप्रतिनिधियों ने बोरिंग गाड़ने वाली मशीन का पूजा अर्चना किया। इसके बाद मशीन पर नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस मौके पर वार्ड के लोगों ने बताया की हम लोगों के वार्ड में पीने के लिए पानी की बहुत ही अधिक दिक्कत हो रही थी। बोरिंग गारने के लिए जलसंसाधन मंत्री से अनुरोध किया था । हमलोगों के अनुरोध के बाद मंत्री श्री चौधरी ने हमलोगों के वार्ड में बोरिंग गाड़ने का निर्देश दिया। आज इनके सौजन्य से बोरिंग गाड़ा गया है। हम सभी वार्ड के लोगों ने मंत्री को धन्यवाद देते हैं। उधर, पैक्स अध्यक्ष रामानंद झा ने बताया की यहां इस वार्ड में बोरिंग गाड़ा गया है इस वार्ड से चार ...