समस्तीपुर, जनवरी 19 -- पूसा, । पूसा हरपुर की टीम मालबाबू 11 ने माधोपुर 11 को 5 विकेट से हराकर स्व निर्मला देवी स्मृति कप पर कब्जा कर लिया। खेले गए फाइनल मैच में पहले खेलते हुए माधोपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 164 रन बनाये। जिसमें कप्तान आदर्श कुमार ने सबसे अधिक 64 रन का योगदान दिया। जवाब में खेलने उतरी हरपुर की टीम ने महज 18.4 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पूरा कर जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हरपुर टीम के करण कुमार को दिया गया। इस दौरान मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार माधोपुर के कप्तान आदर्श कुमार को दिया गया।उन्हें पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपये की राशि दी गई। इस दौरान विजेता टीम को एक बाइक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं 35 हजार रुपये नकद पुरस्कार से नवाजा गया। इस दौरान मैच का आ...