दरभंगा, सितम्बर 16 -- सिंहवाड़ा। सिमरी थाना क्षेत्र के हरपुर पंचायत सरकार भवन पर सोमवार की सुबह करंट लगने से बिजली ठीक कर रहे बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। वह सबमरसेबल के बिजली कनेक्शन को ठीक कर रहा था कि बिजली की चपेट में आ गया। लगभग 45 वर्षीय बिजली मिस्त्री मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के सरिया गांव का निवासी मुश्ताक अंसारी बताया गया है। वह सात भाइयों में सबसे बड़ा था। उसे छोटी-छोटी तीन पुत्रियां और एक पुत्र है। बताया गया है कि सबमरसेबल ठीक करते समय वह करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। पति की मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी सनमुन खातून सहित कई अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...