छपरा, सितम्बर 15 -- शौचालय की नवनिर्मित टंकी का सेंटरिंग खोलने के दौरान हादसा मृतक और घायल दोनों दंदासपुर गांव के हैं निवासी लहलादपुर, एक संवाददाता। जनता बाजार थाना क्षेत्र के हरपुर कोठी गांव में सोमवार की संध्या बड़ा हादसा हो गया। शौचालय की नवनिर्मित टंकी का सेंटरिंग खोलने के दौरान उसमें गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना करीब शाम साढ़े तीन बजे की बतायी जाती है। अचानक हुए इस हादसे से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, हरपुर कोठी गांव में शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा था। सोमवार को जब टंकी का सेंटरिंग खोला जा रहा था, तभी दंदासपुर गांव निवासी मड़ई साह का 35 वर्षीय पुत्र राजू साह अचानक टंकी में गिर गया। शोर सुनकर साथ काम कर रहे सुरेश राम का 40 वर्षीय पुत्र योगेंद्र राम उसे बचाने क...