बेगुसराय, अप्रैल 21 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी थाना क्षेत्र में अवध तिरहुत रोड पर हरपुर के निकट निर्माणाधीन कॉलोनी के पीछे एक खेत से बरौनी थाना पुलिस ने दो अज्ञात शव बरामद किया है। दो शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शव को देखने से प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों युवकों की हत्या पीट-पीटकर अन्यत्र करने के बाद शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है। रस्सी से दोनों शव बंधे हुए थे तथा प्लास्टिक में शव लपेटा हुआ था। शव पड़े होने की सूचना मिलते ही सिंघौल तथा बरौनी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मामले की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई। समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि बेरहमी से दो लोगों की हत्या के बाद शव को उक्त जगह पर लाकर फेंका गय...