हरदोई, अगस्त 3 -- हरपालपुर। विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह 'रानू ने शनिवार को हरपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि जन औषधि केंद्रों के माध्यम से आम जनता को 60 प्रतिशत तक सस्ती दवाएं मिलेंगी। इससे गरीब और मध्यम वर्गीय मरीजों को राहत मिलेगी और उन्हें बाहर से महंगी दवाएं खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विधायक प्रतिनिधि डॉ.रजनीश त्रिपाठी, सीएचसी अधीक्षक डॉ.आनंद पांडेय, डॉ.हसमुद्दीन, केंद्र संचालक जितेंद्र त्रिवेदी, मंडल अध्यक्ष कमलेश पाल, अभिराम सिंह, अमित सिंह, नीरभान और रनवीर सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...