हरदोई, नवम्बर 17 -- हरपालपुर। कटरा बिल्हौर हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार सफाई नायक की मौत हो गई है। पाली थाना क्षेत्र के पाली कस्बे के मोहल्ला रामनगर निवासी 45 वर्षीय गुलजार खां नगर पंचायत पाली में सफाई नायक थे। सोमवार को हरपालपुर कस्बे में अपनी रिश्तेदारी में बेटे की शादी के सिलसिले में आए थे। देर शाम करीब सात बजे घर जाते समय सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के बरसोहिया गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र पंकज ने बताया शव की शिनाख्त हो गई है। पंचनामा की कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...