हरदोई, जनवरी 9 -- हरपालपुर। बारामऊ गांव निवासी अंशू ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि छह जनवरी की सुबह लगभग सात बजे गली से निकलने को लेकर गांव निवासी शिवम, गौरव, रामजी, बालकृष्ण समेत चार लोगों से कहासुनी करने लगे। विरोध करने पर गुस्से में आकर चारों लोगों ने लात घूसो व लाठी डंडों से मारने लगे। शोर शराबा सुनकर बचाव करने आई युवक की पत्नी विनीता व बड़े भाई देवेश को भी आरोपितों ने पीटा। इससे तीनों को शारीरिक चोटें आई हैं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की हैं। थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया हैं मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच करवाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...