हरदोई, अक्टूबर 16 -- हरपालपुर। अज्ञात कारणों से आग लगने से दो घरों में रखी गृहस्थी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हैं। कोतवाली क्षेत्र के रानीखेड़ा गांव में बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे अज्ञात कारणों से गांव निवासी श्यामबिहारी के घर में आग लगने घर में रखा छप्पर जलने लगा, जब तक घर में रह रहे श्यामबिहारी के परिजन कुछ जान पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया हैं। आग की ऊंची-ऊंची लपटों से घर में ई-रिक्शा को बदलने के लिए रखा 50 हजार और मांग वेदी, हार आदि जल गया, जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाने की कोशिश करते तब तक आग की ऊंची लपटों ने पास के पुन्ना के घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से पुन्ना के घर ने खड़ा ऑटो जल गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पाने का प्रयास शुरू किया तथा घटना की जा...