हरदोई, नवम्बर 20 -- हरपालपुर। बूदांपुर गांव में गुरुवार की देर शाम एक अधेड़ की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई है। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के बूदांपुर गांव निवासी 40 बर्षीय राजवीर चार भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था। गुरुवार की शाम आठ बजे वह चांऊपुर से पैदल अपने घर जा रहा था। तभी गांव के कुछ लोगों के बीच नशे में गाली-गलौज और कहासुनी हुई। आरोपितों ने रंजिश में लाठी-डंडे और फावड़े की बट से पीटकर हत्या कर दी है। मौके पहुंचे सीओ सतेंद्र सिंह ने मामले की छानबीन की तथा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र पंकज ने बताया कि घटना की अभी तहरीर नहीं मिली है। मारपीट में अधेड़ की मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...