बिहारशरीफ, जनवरी 8 -- गायब बीईओ से शोकॉज, अस्पताल का नाम मंजू सिन्हा के नाम पर करने की लगी मुहर विधायक ने अधिकारी के गायब रहने पर जतायी आपत्ति विकास योजनाओं की समीक्षा की, समय पर योजनाओं को पूरा करने का दिया आदेश फोटो : हरनौत 20 : हरनौत प्रखंड सभागार में गुरुवार को 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक में विधायक हरि नारायण सिंह व अन्य। हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। इसमें विधायक हरि नारायण सिंह ने प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने बैठक से गायब रहने वाले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश कुमार को अनुशासनहीनता के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया। श्री हरि नारायण सिंह ने स्पष्ट कहा कि विकास कामों में किसी तरह की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी...